वर्ष1989 से संयुक्त राष्ट्र विकास (United Nations Development) कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष 11जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (world population Day) मनाने की शुरुआत हुई। उस समय विश्व की जनसंख्या लगभग 500 करोड़ थी।
जनसंख्या दिवस मनाने के उद्देश्य (Objectives of World Population day)-
इसका उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
1.जनसंख्या सम्बंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है।
2. विश्व में अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना ।
3. लोगो को जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित दवाओं,योजनाओं व उपकरणों से अवगत कराना।
4. लोगों के मन के अंधविश्वास को दूर करना ।
विश्व जनसंख्या दिवस की थीम(Theme of world population day) –
जनसंख्या दिवस हर साल एक नई थीम के साथ मनाया जाता है । इस साल 2021 की थीम “अधिकार और विकल्प उत्तर हैं. चाहे बेबी बूम हो या बस्ट, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगों के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है.”
आपको ज्ञात हो कि विश्व जनसंख्या दिवस 2020 की थीम – ‘कोविड-19 की रोकथाम: महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ और अधिकारों की सुरक्षा कैसे हो’. थी ।
भारत मे जनसंख्या वृद्धि के कारण (Reason of Indian population )–
1.अशिक्षा व अंधविश्वास(Illiteracy and superstition)-
भारत के कयी प्रतिशत लोग अशिक्षित है जिससे उन्हें जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है, रूढ़िवादी सोच और पुरुष-प्रधान समाज ( Negative Effects Of Population ) में लड़के की चाह में लोग कई बच्चे पैदा कर लेते हैं।
2.उच्च जन्म दर के कारण (Causes of High Birth Rate)
भारत की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है कि यहाँ जन्म दर और देशो की तुलना में काफी अधिक है। भारत में प्रतिदिन लगभग 68,500 बच्चे जन्म लेते हैं।
3. मृत्यु दर में कमी (Decline in Mortality Rate)-
भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ के जादातर लोग शाकाहारी है, और शहर की दौड़ भाग से दूर गाँव में रहते हैं जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और मृत्यु दर में कमी आती है।
विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में दिलचस्प तथ्य (Interesting fact about World population Day)-
1.दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है और अब यह 7 अरब तक पहुंच चुकी है. 1.41 अरब आबादी(18.5%) के साथ सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन और उसके बाद भारत जिसकी आबादी 1.34 अरब (17.9%) है. ।
2. प्रति सेकंड दुनियाभर में 4 बच्चों का जन्म होता है यानी 1 मिनट में 240 बच्चे। तो वहीं मृत्यु दर की बात करें तो 1 सेकंड में 1.8 यानी करीब 2 लोगों की मौत होती है।
3. अगर Facebook कोई देश होता तो जनसंख्या के मामले में यह तीसरे नंबर पर आता। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर हर महीने लॉग इन करने वालों की संख्या लगभग 139 करोड़ है।
4. विश्व की जनसंख्या लगभग 1.10% प्रति वर्ष बढ रही है । लगभग 830 लाख प्रति वर्ष।

FAQ.
दुनिया की आबादी का दिन 11 जुलाई है ।
भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का 17.5% प्रतिशत है ।
वर्तमान में यानी 2021 की बात करे तो दुनिया की आबादी 777 करोड़ (7.7 अरब) से अधिक है।
अधिकार और विकल्प उत्तर हैं. चाहे बेबी बूम हो या बस्ट, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगों के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है.”
See Also –