नमस्कार दोस्तों, गाने हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं । हम अपने किसी खास मौकों को Celebrate करने के लिए गानों का प्रयोग करते हैं । गाने के माध्यम से हम अपने प्यार, दुख आदि को जाहिर करते हैं । क्या आपको पता है ,गाने के माध्यम से हम Motivate भी हो सकते हैं इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Motivational Hindi Song ।
कयी बार अधिक परिश्रम करने के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है या किसी कार्य को लगातार करते-करते हम थकान की अनुभूति करते हैं ऐसे समय पर हमें Motivation की जरूरत होती है, यह मोटिवेशन हम कई तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं जिसमें से एक बहुत ही आसान माध्यम गाने सुनना है।बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं, जो आपको बहुत अधिक मोटिवेट कर देंगे, यहां तक कई लोग डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियों में भी Motivational Hindi Song का सहारा लेते हैं । उन्हीं गानों में से कुछ चुनिंदा गाने हम आपके लिए लेकर आए हैं ।
1.कर हर मैदान फतेह | Kar Har Maidaan Fateh-

Movie- | संजू (Sanju) |
Singer- | Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal |
Award- | Filmfare Award for Best Lyricist |
Released- | 2018 |
कर हर मैदान फतेह संजू फिल्म का गाना है, गाने को Shekhar Asitwa जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal ने ।
यहाँ पर आपको बताते चले कि इस गाने को Filmfare Award for Best Lyricist,IIFA Award for Best Male Playback Singer जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके हैं।
Summary Of Song Kar Har Maidaan Fateh –
पिघला दे जंजीरें , बना उनकी शमशीरें
यहाँ पर जंजीर का अर्थ आपकी समस्याओं से है, अर्थात आप कितनी भी बड़ी Problem में हो आप इतना मेहनत करो की वो जंजीर ( Problem) आपके लिए शमशीर ( तलवार) बन जाए जिससे आप जिन्दगी में आने वाली अन्य समस्याओं का वध कर सके ।
जब आप किसी परीक्षा में उमीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाए और लोग आपको कमजोर और थका हुआ समक्ष ने लगे उस वक्त आपको ये गाना बहुत Motivation देगा।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं-kar har Maidaan Fateh
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Kar har Maidaan Fateh
2.बह चला -बह चला | Beh Chala – Beh Chala–

Movie- | ऊरी (URI: The Surgical Strike) |
Singer- | Yasser Desai , Shashwat Sachdev |
Nominations- | Mirchi Music Awards for Critics’ Choice, Music Composer of The Year |
Released- | 2019 |
बह चला -बह चला ऊरी फिल्म का गाना है, गाने को Raj Shekhar जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Yasser Desai , Shashwat Sachdev ने ।
Summary Of Song Beh Chala-
बह चला बह चला मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
जब आप जिदंगी से निराश हो आपको लग रहा हो इस मुसाफिर की जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा उस वक्त आप इस शानदार Motivational गाने को सुन सकते है।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Beh Chala
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Beh Chla
3.ऐ सुल्तान..| Aye Sultan –

Movie- | सुल्तान(Sultan) |
Singer- | Shadab Faridi, Sukhwinder Singh |
Released- | 2016 |
ऐ सुल्तान..सुल्तान फिल्म का गाना है, गाने को Irshad kamil जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Shadab Faridi, Sukhwinder Singh ने ।
Summary Of Song Aye Sultan-
किस्मत जो आवे सामने तू मोड़ दे उसका पंजा रे
कुछ लोग अपने काम अच्छे ना होने पर किस्मत को दोष देते हैं, उन्ही के लिए यहाँ लिखा गया है कि अपनी बुरी किस्मत का पंजा भी आप अपनी मेहनत से अच्छी किस्मत की तरफ मोड़ सकते हैं । वीर रस से भरा हुआ ये गाना आपको हर क्षेत्र में Motivate कर सकता है खास करके जब आप खेल के क्षेत्र में Motivation चाहते हो ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Aye Sultan
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Aye Sultan
4.ओ सिकंदर | O Sikander –

Movie- | कारपोरेट (Corporate) |
Singer- | Kailash Kher, Sapna Mukherjee |
Released- | 2006 |
ओ सिकंदर कारपोरेट फिल्म का गाना है, गाने को Sandeep Nath जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Kailash Kher, Sapna Mukherjee ने ।
Summary of Song O sikander-
क्यों तरसते हैं तू बन्दे जल्दी ही बदलेगा मंज़र-
हमारे जीवन में अच्छा वक्त कब आ जाए किसी को नहीं पता हाँ ये जरूर है कि अगर आज आपके जीवन में दुख है समस्या है तो आने वाला कल निश्चित ही खुशियाँ लाएगा । जिंदगी से निराश हो चुके लोगों के लिए बहुत ही शानदार गाना है ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– O Sikandar
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – O sikandar
5.अगर दिल राजी है | Ager Dil Razzi hai –

Movie- | राजी (Raazi) |
Singer– | Arijit Singh |
Released- | 2018 |
अगर दिल राजी है ,राजी फिल्म का गाना है, गाने को Gulzar साहब ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Arijit Singh ने ।
Summary Of Song Ager Dil Razzi hai-
गुरपेंच हैं राहें जीने की किस्मत इक टेढ़ी बाज़ी है तुम हाथ पकड़ लो इरादे काराह सीधी है गर दिल राज़ी है
अगर आपका दिल किसी काम के लिए तैयार है, भले ही वह काम कितना कठिन क्यू ना हो आप की किस्मत कितनी बेकार क्यू ना अगर आप अपनी जान लगा देगे तो वह काम अवश्य होगा । आपकी मेहनत से मज़बूत इस पुरी दुनिया में कुछ भी नहीं।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं –Ager Dil Razzi hai
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Ager dil Razzi hai
6.लक्ष्य तो हर हाल में पाना है | Lakshya ko har haal me pana hai-

Movie- | लक्ष्य (Lakshya) |
Singer- | Shankar Mahadevan |
Released- | 2004 |
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है, लक्ष्य फिल्म का गाना है, गाने को Javed Akhtar जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Shankar Mahadevan ने ।
Summary Of Song Lakshya ko har haal me pana hai-
हाँ यही रस्ता है तेरा तूने अब जाना है हाँ यही सपना है तेरा तूने पहचाना है तुझे अब ये दिखाना है
जब तूने एक बार फैसला कर लिया है मुझे ये काम करना है इस Exam में सफल होना है तो बिना कुछ और सोचे आप अपने उस फैसले को सत्य साबित करने में लग जाइए । Student के लिए बहुत ही अच्छा Motivational Hindi Song है ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं –Lakshya ko har haal me pana hai
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Laksya ko har haal me pana hai
7.ब्रदर्स एंथम | Brothers Anthem-

Movie- | ब्रदर्स (Brothers) |
Singer- | Vishal Dadlani |
Released- | 2015 |
ब्रदर्स एंथम ,ब्रदर्स फिल्म का गाना है, गाने को Amitabh Bhattacharya जी ने लिखा है। गाने को अपनी आवाज दी है Vishal Dadlani ने ।
Summary of the song Brothers Anthem
मुमकिन नहीं है क्या अगर तू ठान ले ज़रा
क्या गजब की पंक्तियाँ है कोई ऐसा काम है हि नहीं जो आप ठान ले और कर ना सके । आखिर जिन्दगी एक बार ही मिलती तो क्या हम इस महत्वपूर्ण जिदंगी में इस काबिल भी नहीं बन सकते कि अपने मन का कुछ कर सके ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Brothers Anthem
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Brothers Anthem
8.चक लेन दे | Chak Lein De

Movie- | चाँदनी चौक टू चाइना |
Singer- | Kailash Kher |
Released- | 2009 |
चक लेन दे,चाँदनी चौक टू चाइना फिल्म का गाना है, गाने को Kailash Kher जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज भी Kailash Kher जी ने ही दी है।
Summary of the Song Chak lein De-
है नहीं तीर तलवार, नहीं गोली, नहीं गोली तू खुद हैं तेरी फ़ौज, तू ही टोली, तू ही टोली
साधन से ज्यादा साध्य महत्वपूर्ण होता है, अथार्त किसी लक्ष्य को पाने के लिए ये महत्वपूर्ण नहीं है कि मेरे पास क्या क्या सुविधा है, संसाधन हैं बल्कि ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उस लक्ष्य के प्रति हमारा जुनून कितना बड़ा है । यही बात इस गाने में भी बतायी गयी है कि किसी भी युद्ध को तलवार या गोली से नहीं जीता जा सकता बल्कि युद्ध जीता जा सकता है अपनी अटल इच्छाशक्ति से ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Chak lein de
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Chak lein de
9.बंदेया रे बंदेया | Bandeya Rey Bandeya –

Movie- | सिम्बा (Simmba) |
Singer- | Arijit Singh, Asees Kaur |
Released- | 2018 |
बंदेया रे बंदेया, सिम्बा फिल्म का गाना है, गाने को Rashmi Virag जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Arijit Singh, Asees Kaur जी ने दी है।
Summary of the song Bandeya Rey Bandeya –
रुक जा रे बंदेया ये रात ज़रा सी है बात समझ बंदेया कुछ देर ही बाकी है
जब आप अकेले पड़ जाए कोई आपका साथ ना दे तब ये गाना आपका साथ देगा । आपकी समस्या छोटी सी है थोडे समय के लिए है उससे तू चिंतित होकर डर कर अपनी पूरी जिंदगी क्यों बरबाद कर रहा ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Bandeya Rey Bandeya
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Bandeya Rey Bandeya
10.दंगल-दंगल | Dangal -Dangal –

Movie- | दंगल (Dangal) |
Singer- | Daler Mehndi |
Released- | 2017 |
दंगल-दंगल, दंगल फिल्म का गाना है, गाने को Amitabh Bhattacharya जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Daler Mehndi जी ने दी है।
Summary of the song Dangel Dangel
ठोस मजबूत भरोसाअपने सपनो पे करनाजितने मुंह उतनी बातेंगौर कितनो पे करना
आप अपने लिए गए फैसलों पर विश्वास रखिये लोगों की मत सुनिए लोग तो सत्तर तरह की बातें करेगें आपको उन पर ध्यान न देकर आपको अपने फैंसले को सत्य साबित करना है । जब लोग आपको गिराने में लगे हो तब यह गाना बहुत ही अच्छा Motivation देगा ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं–Dangel Dangel
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Dangel Dangel
11. जिन्दा है तो | Zinda Hai To-

Movie- | भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) |
Singer- | Siddharth Mahadevan |
Released- | 2013 |
जिन्दा है तो ,भाग मिल्खा भाग फिल्म का गाना है, गाने को Prasoon Joshi जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Siddharth Mahadevan जी ने दी है।
Summary of the song zinda hai to-
ज़िन्दा हैं तो प्याला पुरा भर ले कंचा फूटे चूरा कांच कर ले कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
अगर आप जिंदा हो तो जिंदा लगो भी अर्थात अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान लगा दो जीत के दिखा दो । जो काम करो पूरा करो अच्छे से करो दिल से करो ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Zinda hai to
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Zinda hai to
12.ज़िद्दी दिल | Ziddi Dil-

Movie- | मैरी काम (Mary Kom) |
Singer- | Vishal Dadlani |
Released- | 2014 |
ज़िद्दी दिल, मैरी काम फिल्म का गाना है, गाने को Prashant Ingole जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Vishal Dadlani जी ने दी है।
Summary of the song Ziddi Dil-
बस खुद की ही सुनता बातें घुर्राता आते जाते दिन को कहता ये रातें देखे है आंखो में किस्मत की आंखें डाले..
किसी काम को करने के लिए एक जिद्द का होना भी बहुत महत्वपूर्ण है इस जिद्द को हम मैरी काम जी से सीख सकते हैं कैसे उन्होंने माँ बनने के बाद भी अपने कुछ करने की जिद्द के चलते भारत को मेडल दिलाया ।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Ziddi dil
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Ziddi Dil
13.बेसब्रियां-बेसब्रियां | Besabriya – Besabriya –

Movie- | M.S. Dhoni: The Untold Story |
Singer- | Armaan Malik |
Released- | 2016 |
बेसब्रियां, M.S. Dhoni: The Untold Story फिल्म का गाना है, गाने को Manoj Muntashir जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Armaan Malik जी ने दी है।
Summary of the song Besabriya-
क्यों सोचना है जाना कहाँ जाए वहीं ले जाये जहां
गाने की एक पंक्ति है क्यों सोचना है जाना कहाँ जाए वहीं ले जाये जहां बहुत ही अच्छी पंक्तियां है हम कयी बार सोच बहुत ज्यादा लेते हैं और करते कुछ भी नहीं
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Besabriya
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone –Besabriya
14.छल्ला (मैं लड़ जाना) | Chhalla ( Mai lad jana) –

Movie- | उरी (URI) |
Singer- | Shashwat Sachdev |
Released- | 2019 |
छल्ला, उरी फिल्म का गाना है, गाने को Kumaar जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Shashwat Sachdev जी ने दी है।
Summary of the song Chhalla ( Mai lad jana) –
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना है लहू में इक चिंगारी ज़िद से जुनूँ तक है जाना हर कतरा बोल रहा
गजब का Motivation है, जब तक मेरे शरीर में एक भी रक्त की बूँद बची होगी मैं अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहूँगा अर्थात मेरे रक्त की बूँद-बूँद मेरे लक्ष्य के लिए है।
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Mai lad jana
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Mai lad jana
15. भाग मिल्खा भाग | Bhaag Milkha Bhaag –

Movie- | भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) |
Singer- | Siddharth Mahadevan |
Released- | 2013 |
यह गाना भाग मिल्खा भाग फिल्म का Title Track है, गाने को Prasoon Joshi जी ने लिखा है और गाने को अपनी आवाज Siddharth Mahadevan जी ने दी है।
Summary of the song Bhaag Milkha Bhaag-
अरे छोड़ दे बीते कल की बोरी काट दे रस्सी सुतली डोरी तुझसे पूछेगी ये मट्टी करके सांस सांस को भट्टी
बीते कल की बातें छोड़ कर आने वाले कल को बेहतर बनाने में मेहनत करिये, अपने आप को पहचानिए और कुछ ऐसा अच्छा कर दिखाइए कि पूरी दुनिया बोले How’S The Josh
आप इस गाने को यहाँ Click करके सुन सकते हैं– Bhaag Milkha Bhaag
इस गाने को अपनी Ring Tone बनाने के लिए यहाँ Click करें Ringtone – Bhaag Milkha Bhaag
FAQ
कर हर मैदान फतेह, पिघला दे जंजीरें , बना उनकी शमशीरें UPSC Exam के लिए Best Motivation देगा ।
बेसब्रियां:क्यो सोचना है जाना कहाँ जाए वहीं ले जाये जहां( M.S. Dhoni: The Untold Story)
ऐसे गाने सुन कर 1.ब्रदर्स एंथम (मुमकिन नहीं है क्या अगर तू ठान ले ज़रा)
2. चक लेन दे ( है नहीं तीर तलवार, नहीं गोली, नहीं गोली तू खुद हैं तेरी फ़ौज, तू ही टोली, तू ही टोली) q
Comment के माध्यम से हमें बताये आपको ये Post कैसी लगी और अपना best motivational song भी बताये ।
See Also-
Motivation क्या होता है क्यो जरूरी है Motivation जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- Actual meaning of Motivation
Dr.A.P.J Abdul kalam Sir के motivational quotes पढने के लिए यहाँ क्लिक करें- APJ abdul Kalam quotes
Kar har maidan fateh mera fav motivation song hai thanku for nyc post
I really love your blog.. Pleasant colors & theme. Did you create
this site yourself? Please reply back as I’m planning to create my
very own site and would like to find out where you got this from or exactly what the theme
is called. Thank you!