Dosto ! (romantic love shayari in hindi) kisi se pyar karna aur use vyakt karna dono alag bate hai . Kayi bar hum kisi se pyar to karte hai par use batane ke liye shabd nhi hote hai. Aur agar shabd bhi ho to utne effective nahi hote jisse hum apni ander ki bhavnao ko vyakt kar paye . Aise time par ek achchhi shayari apke is kam ko bahut asan bana deti hai . Isi liye hum apko kuchh chuninnida shayriyon ka collection de rhe shayd apki madad kar sake .
Table of Contents
Love shayari in Hindi | प्यार की अदाएं जो आपको मोह लेंगी

RELATED POST : Gulzar Sahab ki shayari | गुलज़ार साहब की शायरियाँ
गीत कोई खूबसूरत सा गुनगुनाने लगता हूं,
पहुंचता हूं उसके शहर तो मुस्कुराने लगता हूं…❤️🖤
अधूरा किस्सा लिख कर कलम तोड़ आया हूँ,
खुद का एक हिस्सा उसके शहर छोड़ आया हूँ।
# मोहब्बत_का_शहर
मिलेंगे एक रोज़ तसल्ली से हम दोनों..
दरमियान से बस यह ज़िन्दगी गुज़र जाने दो।
बना कर रखा है अपना एक अलग मयार,
मैं आम चीजों पर दिल हारा नहीं करता।।😊
हल्की हल्की सी हँसी, साफ़ इशारा भी नहीं,
जान भी ले गए औऱ जान से मारा भी नहीं…
Smile…
उनकी और मेरी मोहब्बत में बस फर्क रहा….
मुर्शीद…
उनकी कभी अधूरी नहीं रही…और मेरी कभी पूरी नही हुई…
Smile…
मुझे कुबूल ये भी नहीं कि तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखूं…या मेरा खुदा देखे।।
Romantic shayri for Gf | दिल को छूने वाली हिंदी शायरी

RELATED POST : 13+ Best Kavitayen Hindi me | हिंदी कविताएँ
मैंने कब कहा के मुझकों अबके अब समझ के देख…
फ़ुर्सत मिले दुनियां से मुझकों तब समझ कर देख…
तू है अगर हवा तो मुझे परिन्दा मान ले…
तू है अगर दरिया तो मेरी तलब समझ कर देख…
तू है अगर तू ही है मेरी नज़र में बस…
मेरी सबरे ख़ामोशी का शवव समझ कर देख…
मैं कहती हूं इश्क़❤️ ही हो जायेगा मुझसे…
तू मेरी किसी ग़ज़ल का मतलब समझ कर देख…
है आरजू अगर आरजू को आरजू ही रख…
तन्हाइयों में जीने का अदब समझ कर देख…..
SMile…..
साये की तरह साथ रहा उसका तसव्वुर,
तन्हाई भी हमने कभी तन्हा ना गुजारी…!!
तुम ख्वाबों में ही ठीक थे,
हकीकत में तो इतराते बहुत हो..!!
मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
पास से गुजरे और मास्क हटाकर छींक दिया!
लम्हे भर की लापरवाही में जिंदगी भर का रोना हो गया!
सोचते रहे कि इश्क का बुखार है,
और गालिब को कोरोना हो गया!
मैं तो फिर भी तुझे गले लगाने को तैयार हूँ
ये जानते हुए भी के
लोग मर रहे हैं हाथ मिलाने से।
RELATED POST : 11 Hindi Motivational story | प्रेरणा दायक कहानिया
भूल जाना और भूला देना एक वहम ही तो है…..!!
दिल से कब निकलते हैं, दिलों मे रहने वाले…..!!!
दिल करता है तेरे सीने में दिल बन के रहें,
तुम धड़कनों को संभालो और हम धड़कते रहे…!!!
मत पूछ मेरे जगने की
वज़ह ऐ “चांद” ,
तेरे ही “हमशक्ल” हैं जो
हमें सोने नहीं देते।
जो तुमसे तुम्हे ही गिड़गिड़ा कर मांगा रहा था,
वो लड़का लाडला था अपने घर का..❤
मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,
इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ ..!!
Shayari on Love in Hindi | जरा दिल से पढ़िए

RELATED POST :दिल की धड़कनों को बढ़ा देंगे ये प्यार भरे 50+ शायरी | Love shayari in Hindi
सहना तहजीब है मोहब्बत की
और वह समझते हैं बेज़ुबान हूं मैं
भूल सकते हो तो भूल जाओ ….
इजाज़त है तुम्हे ….
न भूल पाओ तो लौट आना ..
एक और भूल की इजाज़त है तुम्हे
लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो,
बहुत हो गया सितम,अब तो पास आने दो
ना करना जुबां से इज़हार मोहब्बत का…
बस इशारो से ही राज़-ए-दिल की बात बताने दो।
❤️
तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!
मैं इश्क़ की आख़री सदी हु साहब,
मेरे बाद इश्क़ को गुनहा लिखा जायेगा…
Smile😊

RELATED POST : Hindi Poetries on Love | Love Poems in Hindi
अब मोहब्बत करेंगे पर बात नही करेंगे,
तुम्हारे शहर में आएंगे जरूर पर मुलाक़ात नही करेंगे….
Smile….
फ़क़ीर मिजाज हु ख़ुद को औरो से जुदा रखती हूं…..
लोग जाते है मंदिर-मस्जिद ,मैं दिल मे ख़ुदा रखती हूं…..
Smile…
अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए,
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा।
ये बेवजह के”फासले”आखिर “कम” क्यूँ नहीं होते…!!
मैं और तुम “मिलकर” कभी “हम” क्यूँ नहीं होते…!!
एक तारीख मुकर्रर पे तू हर माह मिले,
जैसे दफ्तर में किसी शख्स को तनख्वाह मिले♥️
अब समझा तेरे रुख़सार पे तिल का मतलब,
दौलत-ऐ-हुस्न पे दरबान बिठा रखा है …
किसी ने कहा कि तुम अच्छा लिखते हो
उसने पढ़ा क्या था ये बताया ही नहीं….
यूँ तो भूले है हमें लोग कई पहले भी बहुत से,
पर तुम जितना उनमे से कभी कोई याद नही आता।
मुद्दतों बाद करीब आना अच्छा लगा,
यूँ जुल्फें की ओट से तेरा झूमका दिखाना अच्छा लगा।🥰
Hot Romantic shayari in Hindi | रोमांटिक हिंदी शायरी का खजाना

RELATED POST : “Romantic Shayari in Hindi: Express Your Love with Heartfelt Poetry”
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं….
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।
न कर शिकवा ,गुलाबों की बेनियाज़ी पर..
हसीन जो भी होते हैं,जरा मगरूर होते हैं…
पहुँची है किस तरह मेरे लब तक नहीं पता,
वो बात जिसका ख़ुद मुझे अब तक नहीं पता,
अच्छा?? मैं हाथ उठाउूँ बताउूँ फुलाँ फुलाँ??
यानी ख़ुदा को मेरी तलब तक नहीं पता?
ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.
चमकती धूप में सुकून ए रुखसार लगती हो,
चंद आने की नोकरी में तनख्वाह हजार लगती हो,
यूँ तो हर पल लड़ाई है खुद की खुद से,
तुम मशरूफ ज़िन्दगी का मीठा इतवार लगती हो।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
कुछ ऐसी “बेबसी” देखी तेरी निगाहों में,
गुनाह हो गया जैसे कोई “वफ़ाओं” में, .
“वो” क्या समझेगा हर कदम पे क्या गुजरती हैै
“जो” चला ना कभीं “मुफ़लिसी” की राहों में | ❤️🌹
romantic shayri in hindi | दिल को छूने वाली शायरी के संग्रह

RELATED POST : Romantic Love Shayari in Hindi | मोहब्बत भरी शायरी
तेरे लिबास से मोहब्बत की है, तेरे एहसास से मोहब्बत की है…
तू मेरे पास नहीं फिर भी, मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है…
कभी तू ने भी मुझे याद किया होगा, मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है…
जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बातें, मैंने उन अल्फाज से मोहब्बत की है…
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से, मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की है…
तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता है, इसलिए मैंने तेरे इंतजार से मोहब्बत की है…🌹💟
ज़िंदगी है नादान, इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम ,इसलिए चुप हूँ
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ. ….!!!💞
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..💞💖🌹
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई.. 🍷
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं;
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं;
मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ;
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं;
नींद से मेरा त’अल्लुक़ ही नहीं बरसों से;
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं;
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए;
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं।
मिल ही जाएगा हम को भी कोई ना कोई टूट के चाहने वाला..
अब शहर का शहर तो बेवफा नही होता.. 💔💔😒💔💔
वो कहती हैं बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की..
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहती.. 💔💔😒💔💔
AAP NE APNA KIMATI SAMAY MERE BLOG PAR DIYA USKE LIYE …….DHANYWAD !!
SEE ALSO :
3 Best short Stories with moral in Hindi | प्रेरणादायक लघु कहानियाँ
THE OLDEST JOKE KNOWN TO MAN|(मनुष्य को ज्ञात सबसे पुराना चुटकुला)