Motivational Quotes in Hindi- प्रेरक विचार.
यहMotivational Quotes हर उस व्यक्ति के लिए है जो जीवन में कुछ करना चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है। आगे बढ़ने के लिए हमे ऊर्जा की जरूरत होती है । जो मूल रूप से हमारे अंदर ही होती है । जिसे मैं इन Motivational Quotes in Hindi के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा हूं। इसमें से ज्यादातर Motivational Quotes मैने खुद लिखे है , अगर यह आपको पसंद आए तो कृपया comment करे।
औकात क्या है मेरी यह जानने की दुनिया की हैसियत ही नहीं।

अगर ये मंजिल पहाड है ,तो मैं भी मांझी हूं
जब तक तोड़ेंगे नही ,तब तक छोड़ेंगे नहीं।

वक्त और जज्बात दोनो आपके गुलाम होंगे ,
बस आप सही समय पर सही फैसले लेना सीख लो।

मेरे मुकद्दर में भी सब कुछ लिखा है,
बस शर्त यह है कि मेहनत भी थोड़े ज्यादा लिखी है।

किसी चीज के न मिलने पर आंसू मत बहा ,
शायद तुझे उससे कुछ अच्छा मिलने वाला है ।

कोई मंजिल इतनी भी बड़ी नही होती,
कि वह आपके औकात से बाहर हो।

मैने अक्सर वक्त को लोगो को बर्बाद करते देखा है,
लेकिन उन्हें ये लगता है कि उन्होंने वक्त बर्बाद किया है।

जिंदगी में किसी चीज का कभी गम मत करना मेरे दोस्त ,
क्योंकि बदलती इस दुनिया में हर चीज बदलती है।

कहने को तो समंदर के भी दायरे है,
लेकिन ऐसे दायरे वह खुद तय करता है लोग नही।

वक्त भी मेरा होगा और वह मंजर भी मैं ही लाऊंगा,
जो लोग हंसते है न मुझपर अपनी हैसियत आंखो में आंखे डाल के बताऊंगा।

कुछ कसमें आज ही खा लो खुद को बदलने की,
क्योंकि जिस दिन संवर गए न पूरी दुनिया आपकी होगी।

सफलता पाने की सिर्फ इच्छा नहीं, बल्कि सीने में अंगारे होने चाहिए ।
जिससे या तो तुम खुद को जला लो, या अपनी मुश्किलों को।

दिलो में आग बहुत जरूरी है आपके नही ,
लोगो के, आपकी सफलता के जलन में।

इसे भी देखे :
3 comments