नमस्कार दोस्तों,
प्यार…एक ऐसा शब्द जिसकी परिभाषा शब्दकोशों में नहीं मिलती। प्यार को महसूस करना पड़ता है, समझना पड़ता है। प्यार के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं, इसलिए शायरी का सहारा लेना पड़ता है। प्यार भरी हिंदी शायरी दिल की गहराइयों को छू लेती है। यहाँ हमने 50+ हिंदी लव शायरी ( Love shayari in Hindi) का एक संग्रह पेश किया है जो आपके दिल की धड़कनों को तेज कर देंगी और प्यार के इस अनोखे अहसास को आप एक बार फिर से महसूस कर पाएंगे। इस शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहें और अपने प्यार को याद करें।
Table of Contents
काश फिर मिल जाते हम | Love shayari in hindi for girlfriend

"मुद्दतों बाद करीब आना अच्छा लगा,
यूँ जुल्फें की ओट से तेरा झूमका दिखाना अच्छा लगा।"
“यू तो हर अदा गजब है साहिबा की लेकिन,
जो मुस्कुरा के देखे तो कसम से कहर बरस जाता है। “
प्यार में कितनी बाधा देखी ...
फिर भी कृष्ण के साथ हमेशा राधा देखी !!! 💕😍
उफ्फ,,, क़यामत है उनका इश्क़ भी ....
मोहब्बत करना चाहते हैं वो भी दोस्ती की आढ़ में !!! 😍
साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती..!!
अब तो तमन्ना यही है कि बिखरूं,
तो सिर्फ तेरे आगोश में..!!❤️
फूल जब माँगते है बरसो दुआ,
तब बहारो की कली खिलती है |💕
बस इतनी सी ही मोहब्बत है मुझे तुमसे,
कि खुश तुम रहते हो और अच्छा मुझे लगता है।❤️
तुम बिन मैं कुछ भी नही | Hindi love shayari for husband & wife

“तेरे आंखों की सहूलियत मयस्सर हो जिसको,
वह भला चाँद सितारों को कहाँ देखेगा।।"🙈
“हर साँस में तेरी याद होती है,
मेरी आंखों को तेरी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी तेरी आवाज होती है..." ❤️
बूंद बूंद करके तुम समा रहे हो मुझमें ...!!
जैसे बरसों से सूखी इस जमीं को बरसात नसीब हुई हो .!!.
न वो हमसे कहते है न हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलों में दोनों रहते हैं...!!❤️
फुर्सत कहाँ मिलती है तुम्हारे ख़यालों से,
हर लम्हे में मौजूद होती हो तुम ख़ामोशी से।❤️
इतवार ना आए मोहब्बत में कभी.....
हर दिन इश्क़ से गुलज़ार होना चाहिए..!!❤️
नशा चढ़ता है हम पर तुम्हे सोचने भर से ....
मुलाकात का आलम क्या होगा खुदा खैर करे !!!😍😍
अभी तो तुम्हे बहुत सताना है!!
तुम्हे अपने बेहद करीब लाना है!!😘
सच्ची मोहब्बत | True love shayari

बावरा सा मन खींचा जाए तेरी और ...
जैसे मैं एक पतंग और तू मेरी डोर !!!! 😍😍😍
ग़ौर से देखो मेरी शायरियां,
लफ्ज़ दर लफ्ज़ तुम ही हो !!❤️❤️
गज्ज़ब का झूठ था कल उसके लहज़े में,
यूँ जता रही थी कि जैसे ख़ुश हो मेरे बग़ैर।😌
लाजमी है तेरे होने से महफ़िलों में बवाल होना...
गज़ल सा हुस्न उस पे शायराना मिजाज होना....😍😍
जब कभी बोलती हो हँस कर किसी से तुम,
जाने कितने खंजर मेरे सीने में उतर जाते है.!❤️❤️
सबसे कीमती हो तुम,
मेरी हमसफर हो तुम।
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में...♥️
दो शब्द तुझे पाने के लिए | love shayari 2 line

“जनाब चाह कर भी नहीं पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में ...
कहते हैं तुम दिल में नहीं रूह में समा जाती हो “
मुझे गुफ्तगू भी करनी है उनसे ...
और लबों से कुछ कहना भी नहीं !!😍
उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाए ....
दिल कहता है कुछ नादानियां और सही !!! 😍
जान ले लेगी इक दिन हमरी..
तुम्हारे ये नाक की जहर नथनी.!!🙈🙈
“दिल पाक है हमारा थोड़ा तो अवारा कर दो“
मेरे दिल की धड़कन को समझो या ना समझो तुम,
मैं लिखता हूँ मोहब्बत पे उसकी इकलौती वज़ह हो...😘😘
लाख़ वादे ना कर बस इक एहसान कर,
ना देख़ना किसी ग़ैर को मेरा सुकूँ जाता है।😍
पहले सौ बार इधर उधर देखा ..
तब कहीं घबरा कर तुम्हे एक बार देखा !!!!😊
ये इश्क | Love shayari

सुनो....... अगर मैं तुमसे उन तमाम चीजों के नाम पूछूं जो तुम्हें पसंद हैं,
तो तुम्हें कितना वक़्त लगेगा मेरा नाम लेने में ?🙈♥️
तौलिये में काजल पोंछ लेना,
शीशे पे बिंदी लगा देना,
बड़ा आसान है उनका हर जगह कब्जा कर लेना।।😍😍
मुद्दतों बाद करीब आना अच्छा लगा,
यूँ जुल्फें की ओट से तेरा झूमका दिखाना अच्छा लगा।🥰
नजर न लगे झुमका बहुत भारी है,
गुलाब के संग चाँद है इश्क़ का सफर जारी है।।😉
मैं लब हूं मेरी बात तुम हो ….
मैं तब हूं जब मेरे साथ तुम हो !!❤️
सौ गजलें लिख डालू तेरे एक दीदार पर,
मुकम्मल है मेरी दुनियां तेरी एक मुस्कान पर..😍
मैं हुस्न की रानी हूं तो क्या ..
तुम भी तो इश्क़ के राजा हो !!!! 😘😘😘
लोग हम पे मरते हैं ....
और हम तुम पे मरते हैं !!!! ❤️
तुम सनम वो हंसी ख्वाब हो ....
जिसे मैं हर सुबह देखना पसंद करती हूं !!!
चूड़ियों की खनखन | Love shayri for SMS

जाने क्यों आती है याद तुम्हारी,
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी..
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी !!!😍
मेरी आँखों में मोहब्बत के जो मंज़र हैं,
तुम्हारी ही चाहतों के समंदर हैं,
मैं हर रोज चाहता हूँ कि तुझसे ये कह दूँ..
मगर लबों तक नहीं आता जो मेरे दिल के अंदर है । ♥️♥️
ख़्याल में भी नही आता हमें ख़्याल किसी और का,
सिर्फ तेरे ही ख़्याल में इतने बेख़्याल रहते है हम...!!!❤️
हर एक रात में महताब देखने के लिए..
हम तो सोते हैं तेरे ख़्वाब देखने के लिए..😊
बड़ी अजीब और बड़ी बगबगी लगती है,
जबसे चूमे हैं उसके लब शकर फीकी लगती है।🙈
कोई चेहरे का दीवाना.,
किसी को हुस्न की तलब..
अदाएं पीछा करवाती है,
मोहब्बत कौन करता है..!!
आज मौसम का गुरूर तो देखो मुर्शिद..
जैसे मेरे महबूब का दीदार कर आया हो..!!😍
बस नाम लिखने की इजाज़त नहीं मिली,
बाकी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते हैं।
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो ख़ुशियाँ दुनियाँ में और कहाँ ढूँढें।😍
जुल्फों का जादू | Love shayari for status

सौ दिल भी अगर सनम हमारे होते,
खुदा की कसम सब के सब तुम्हारे होते।❤️
ना कोई सवाल करना है,
ना कोई जवाब चाहिए,
तू सूकून है मेरा मुझे बस,
तु चाहिए बेहिसाब चाहिए ।
“तू तो पानी जैसी है साहिबा,
थोड़ी थोड़ी देर बाद प्यास लगती है तेरी।"❤️
यह एक लव शायरी के बारे में लेख है जो हिंदी में है। लव शायरी एक कला है जो शब्दों के माध्यम से प्यार को व्यक्त करती है। हिंदी लव शायरी एक बहुत ही सुंदर तरीका है अपने भावों को व्यक्त करने का। ये शायरी न केवल रोमांटिक प्यार के लिए होती है, इन शायरियों की खूबसूरती यह है कि इन्हें किसी भी प्रकार के प्यार को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसलिए, जाइए और इन सुंदर शायरियों के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करें और अपने प्रियजनों को खास महसूस कराएं।
See Also –
पढिए और अधिक Romantic Shayri https://antrikmotivation.com/romantic-love-shayari-hindi/
आपको ये शायरी कैसी लगी comment कर के बताए।
Pingback: Birthday Status in Hindi | Birthday Gift Ideas | आन्तरिकMotivation
Nice post 😊